
ब्यूरो रिपोर्ट

बॉलीवुड के सदाबहार हास्य कलाकार और दिग्गज अभिनेता असरानी (गोवर्धन असरानी) का 20 अक्टूबर को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बॉलीवुड के सदाबहार हास्य कलाकार और दिग्गज अभिनेता असरानी (गोवर्धन असरानी) का 20 अक्टूबर को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले पांच दिनों से जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनकी कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अंदाज ने उन्हें दशकों तक दर्शकों का चहेता बनाए रखा। उनकी सबसे यादगार भूमिकाओं में फिल्म ‘शोले’ का ‘अंग्रेज़ों के ज़माने का जेलर’ वाला किरदार शामिल है, जो आज भी दर्शकों को हँसाता है।
400 से अधिक फिल्मों में किया काम
गोवर्धन असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने 1960 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और चार दशकों से अधिक के शानदार सफर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी पहचान एक ऐसे बेमिसाल सितारे के रूप में है, जिसने अपनी हास्य कला से हिंदी सिनेमा को समृद्ध किया।
असरानी के मैनेजर बाबूभाई थीबा ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभिनेता का निधन आज आरोग्य निधि अस्पताल में हुआ।
आज शाम हुआ अंतिम संस्कार
अभिनेता असरानी का अंतिम संस्कार आज शाम को सांताक्रूज वेस्ट के शास्त्री नगर शवदाह गृह में कर दिया गया। इस दौरान उनके परिजन और फिल्म जगत के कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे। असरानी के निधन से पूरे बॉलीवुड और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
महराजगंज:कॉस्मेटिक दुकान में अज्ञात कारण से लगी आग,लाखों का समान जल कर खाक,लाखों का नुकसानhttps://t.co/9676vpFhh4
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 21, 2025







