
ब्यूरो रिपोर्ट

अंधेरे पर प्रकाश, असत्य पर सत्य एवं अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक माने जाने वाले दीपो के सबसे बड़े पर्व दीपावली की खुशियां आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे के बीच बांटी जा रहीं हैं, चाहें एक-दूसरे से मिलकर या फिर सोशल मीडिया के जरिए।
इसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को दीपावली की बधाई दिए और बोले,”सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दिपावली की दिए शुभकामनाएं, जानें सोशल मीडिया पर पोस्ट में क्या बोले? pic.twitter.com/qmV8bDXMSM
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 20, 2025







