
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपदीय एसओजी, सर्विलांस और थाना इटवा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस और अन्य सामान बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपदीय एसओजी, सर्विलांस और थाना इटवा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस और अन्य सामान बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बताते चले की यह मामला 9 और 10 अगस्त की रात इटवा थाना क्षेत्र के सहदेईया गांव का है। राहुल कुमार पाठक के घर में अज्ञात चोर छत के रास्ते घुस गए थे। चोरों ने आलमारी और अटैची का ताला तोड़कर एक लाइसेंसी रिवॉल्वर (नंबर P8959), छह कारतूस, दो मोबाइल फोन और नगद रुपये चोरी कर लिए थे। इस संबंध में थाना इटवा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।
ऐसे हुई गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई करते हुए, 17 अक्टूबर की शाम करीब 7:40 बजे करहिया पुल के पास से आरोपी शिवराम यादव (पुत्र नामी यादव, निवासी पिपरा पाण्डेय, थाना इटवा) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर, छह खोखा कारतूस, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और ₹700 नगद बरामद किए।
पूछताछ में हुआ खुलासा
प्रभारी निरीक्षक बृजभान यादव के नेतृत्व में हुई पूछताछ में आरोपी शिवराम यादव ने बताया कि 9 अगस्त की रात वह अपने एक साथी के साथ चोरी के इरादे से सहदेईया गांव पहुंचा था। घर के पीछे की सीढ़ी का दरवाजा खुला देखकर वे अंदर घुस गए और सूटकेस व मोबाइल चुरा लिए। सूटकेस खोलने पर उसमें रिवॉल्वर मिली, जिसे उसने अपने पास रख लिया और अपने साथी के साथ फरार हो गया था।
एसपी ने दिया इनाम
गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद आरोपी शिवराम यादव को न्यायालय भेजा गया। इस सफल खुलासे पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें ₹20,000 का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।
खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजभान यादव, उपनिरीक्षक जीवन त्रिपाठी (एसओजी प्रभारी), उपनिरीक्षक हरेन्द्र चौहान (सर्विलांस प्रभारी) सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में आज शनिवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। लुधियाना से दिल्ली जा रही इस ट्रेन में सरहिंद रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते ही आग लग गई। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। pic.twitter.com/iUzkSwe0rr
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 18, 2025







