महराजगंज: पनियरा में शहीद पैरा कमांडो दिनेश सिंह के नाम पर पार्क का विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया लोकार्पण

महराजगंज

महराजगंज जनपद के पनियरा में आज मंगलवार को विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भारतीय सेना के शहीद पैरा कमांडो दिनेश सिंह की स्मृति में निर्मित ‘शहीद दिनेश सिंह पार्क’ का लोकार्पण किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के पनियरा में आज मंगलवार को विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भारतीय सेना के शहीद पैरा कमांडो दिनेश सिंह की स्मृति में निर्मित ‘शहीद दिनेश सिंह पार्क’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सैकड़ों नागरिकों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

पैरा कमांडो दिनेश सिंह 31 मई 2023 को पंजाब के भटिंडा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।

बताते चले की लोकार्पण समारोह में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने शहीद को नमन करते हुए कहा कि दिनेश सिंह का बलिदान देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। उन्होंने घोषणा की कि यह पार्क उनकी स्मृति को हमेशा अमर रखेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए देशभक्ति की प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

शहीद दिनेश सिंह के परिवार में उनकी पत्नी अल्पना सिंह, डेढ़ वर्षीय पुत्री अदृजा और वृद्ध मां मेवाती देवी हैं।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल, ईओ अवनीश कुमार यादव, सभासद राजू पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *