अलीगढ़ करवा चौथ कांड : नई नवेली दो दुल्हनें रात को पति संग किं चांद का दीदार,फिर जेवरात सहित किमती सामान लेकर हो गईं फरार

अलीगढ़

अलीगढ़ में करवा चौथ पर अजग-गजब कांड हो गया, जिसमें दो शातिर महिलाएं चोरी करने के लिए पत्नी बनकर करवा चौथ का सहारा लीं और सारा सामान लेकर रफ़ूचक्कर हो गईं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

पुराणों और धर्म में वर्णित मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ पति के लिए रखा जाने वाला एक विशेष त्योहार है, जो पति-पत्नी के बीच आपसी संबंधों की डोर को मजबूती प्रदान करता है, लेकिन अलीगढ़ में इस करवा चौथ पर तो अलग ही कारनामा सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी अनुसार,यहां एक दलाल ने दो युवकों की शादी बिहार की लड़कियों से तय करा दिया और इसके लिए 1-1 लाख रुपए का सौदा करने के बाद ऐंठ लिया। करवा चौथ के एक दिन पहले मंदिर में दोनों की शादी हुई और फिर करवा चौथ वाले दिन कोर्ट मैरिज भी हो गई।

दोनों दुल्हनें रात में करवा चौथ का व्रत रखी और घर का सारा गहना पहन लिया। नियमानुसार विधि-विधान के साथ चांद को देखकर व्रत तोड़ी और रात में खाने में नशीली दवा मिला दी और ठेंगा दिखाकर दोनों दुल्हनों ने अपने-अपने ससुराल में सारा सामान लपेटकर फरार हो गईं

सुबह जब परिजनों को होश आया तो वे दुल्हन और अपने गहने खोजने लगें, लेकिन न तो दुल्हन मिली और न ही गहने। परिजन भौचक्के रह गए और अब वह पुलिस के पास जाकर स्थानीय थाने में केस दर्ज करवाए हैं‌।

ये वाकया अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस वायरल पोस्ट में कितनी सच्चाई है? इसकी गुत्थी खुलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *