महराजगंज:आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,शांति व सौहार्द बनाए रखने को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश

महराजगंज

महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा परिसर में आज शनिवार को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा परिसर में आज शनिवार को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने की, जिसमें उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में थाना क्षेत्र के मूर्ति आयोजक, डीजे संचालक, ग्राम प्रधान, संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु तथा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। उप जिलाधिकारी ने सभी लोगों को त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, नियमों का पालन करने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक हैं। सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और एकता का वातावरण कायम रहे।

इस अवसर पर परतावल चौकी प्रभारी अमित सिंह, कतरारी चौकी प्रभारी राम रतन यादव, उप निरीक्षक शुभम चौबे, अंकित चौरसिया, अजय यादव, शंभूनाथ सिंह, रामानुज यादव, अंजनी कुमार, अश्वनी गुप्ता, तथा आकाश सिंह सहित थाने के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *