
फर्रुखाबाद

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में आज गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में आज गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय हवाई पट्टी के पास जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब वीटी डेज नामक यह निजी विमान भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला था।
विमान जैसे ही हवाई पट्टी से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, वह अचानक अनियंत्रित हो गया और रनवे से उतरकर चारदीवारी के पास झाड़ियों में जा फँसा। राहत की बात यह रही कि घटना के समय विमान में सवार सभी 6 लोग सुरक्षित हैं।
#कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर आज लखनऊ में मायावती की बड़ी रैली हुई pic.twitter.com/qhmQiIiAOU
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 9, 2025







