
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है, जिसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है।
2027 वर्ल्ड कप को लेकर लिया गया फैसला: अगरकर
रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने के फैसले पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह फैसला 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर लिया गया है।
अगरकर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वर्ल्ड कप में खेलना अभी तय नहीं है।
उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तान बनाना संभव नहीं था, इसलिए गिल को दो फॉर्मेट (टेस्ट और वनडे) में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है ताकि उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सके।
अगरकर ने यह भी पुष्टि की कि इस बारे में रोहित शर्मा से बात कर ली गई है।
रोहित-विराट की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में मैदान पर उतरेंगे।
रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने साल 2021 में विराट कोहली से वनडे की कप्तानी संभाली थी।
उन्होंने कुल 56 मैचों में भारत की कप्तानी की।
इस दौरान टीम इंडिया ने 42 मैच जीते और 12 मैच हारे।
रोहित ने खुद कहा था कि अगर भारत 2023 वर्ल्ड कप जीत जाता, तो शायद वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेते। फाइनल में मिली हार के कारण ही उन्होंने खेलना जारी रखा है।
शुभमन गिल का वनडे करियर और अनुभव
शुभमन गिल, जो पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं, उन्हें अब वनडे की भी कमान सौंप दी गई है।
गिल ने अभी तक 55 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 59.04 की बेहतरीन औसत से 2775 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।
हालांकि, उन्हें वनडे इंटरनेशनल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
सिद्धार्थनगर: जोगिया-बांसी मार्ग पर भीषण हादसा, पिकअप के टक्कर से बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप घायलhttps://t.co/VtMbihYpQ5
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


