
हापुड़
हापुड़ जनपद के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों के बरेली दौरे की संभावित घोषणा के चलते शनिवार को गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
हापुड़ जनपद के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों के बरेली दौरे की संभावित घोषणा के चलते शनिवार को गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया। प्रशासन ने संभावित रूटों पर, खासकर पिलखुवा टोल प्लाजा पर, पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी।
इसी चौकसी के क्रम में, सपा की युवा सांसद इकरा हसन को गाजियाबाद में प्रशासन द्वारा रोक दिया गया।
पिलखुवा टोल पर सघन चेकिंग
पिलखुवा टोल प्लाजा पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने टोल से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की।
पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद थी और हाई अलर्ट पर काम कर रही थी।
प्रशासन की यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई कि कोई भी राजनीतिक गतिविधि कानून-व्यवस्था के लिए समस्या पैदा न करे। सांसद इकरा हसन को रोके जाने के बाद, आगे की रणनीति को लेकर सपा और प्रशासन दोनों की ओर से अभी कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया गया है।
#BreakingNews#BREAKING#voice#उत्तराखंड#महराजगंज#UttarPradesh#breakfasttime#today pic.twitter.com/eDkRX4ftRJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


