
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर जनपद में एक बेहद दर्दनाक और हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ डेढ़ साल के मासूम बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर जनपद में एक बेहद दर्दनाक और हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ डेढ़ साल के मासूम बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम तक पहुंच गया।
खेलते-खेलते बाल्टी में गिरा मासूम
घटना के समय बच्चे की माँ पहली मंजिल पर किसी काम में व्यस्त थी। मासूम खेलते हुए नीचे बाथरूम में पहुंचा और वहाँ पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गया।
जब बच्चा काफी देर तक नजर नहीं आया, तो परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार और आसपास के लोगों ने मिलकर करीब तीन घंटे तक बच्चे की घर के अंदर और बाहर हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
चार घंटे बाद बाल्टी में मिला शव
तकरीबन तीन से चार घंटे की तलाश के बाद जब परिवार ने बाथरूम में देखा, तो मासूम का शव पानी से भरी बाल्टी में डूबा हुआ मिला। वह बाल्टी में सिर के बल पड़ा था और दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी।
इस हादसे से पूरे परिवार में मातम छा गया है। इस घटना ने एक बार फिर छोटे बच्चों की सुरक्षा और घर में पानी से भरे खुले बर्तनों की निगरानी के महत्व को रेखांकित किया है।
#BreakingNews#BREAKING#voice#उत्तराखंड#महराजगंज#UttarPradesh#breakfasttime#today pic.twitter.com/eDkRX4ftRJ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


