महराजगंज: सदर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में DM और SP ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

महराजगंज

महराजगंज जनपद में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की शिकायतों की सुनवाई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट


महराजगंज जनपद में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की शिकायतों की सुनवाई की और उनके त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

मौके पर 2 मामलों का हुआ निस्तारण

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी  के समक्ष कुल 17 मामले आए। उनकी तत्परता के चलते, इनमे से 02 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि वे समयबद्ध तरीके से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

CM डैशबोर्ड और फीडबैक पर जोर

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों/मामलों में शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने के पश्चात ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और इसका फीडबैक पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों के फीडबैक की संख्या बढ़ाई जाए ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके।

गौशाला और मिशन शक्ति पर निर्देश

अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों में, जिलाधिकारी ने गौशालाओं के लिए नामित नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और गोवंश के रख-रखाव की स्थिति से अवगत रहने को कहा। साथ ही, उन्होंने मिशन शक्ति अभियान जारी होने के कारण सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने को कहा। उन्होंने कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने वाले ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।

इस संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, तहसीलदार पंकज शाही सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *