
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद से बड़ी खबर महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) पर जोगिया ब्लॉक के दो प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद से बड़ी खबर महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) पर जोगिया ब्लॉक के दो प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शैलेष कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है, जबकि कुल तीन अध्यापकों पर अनुशासनिक कार्रवाई और चार शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है।
फटा तिरंगा फहराने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
बीएसए शैलेष कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रीवानानकार में फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराने की फोटो वायरल हुई थी।
इस मामले में इंचार्ज प्रधानाध्यापक अब्दुर्रहमान की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उन्हें पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलिया सिसवा में संबद्ध किया गया है।
इसके साथ ही, यहां तैनात सहायक अध्यापक अभिषेक त्रिपाठी पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।
शिक्षामित्र राजकुमार और सीमा पांडेय का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है।
बीईओ नौगढ़ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
ध्वज न फहराने पर भी कार्रवाई
इसी तरह, जोगिया ब्लॉक के ही प्राथमिक विद्यालय पटखौली में गांधी जयंती पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराए जाने की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
इस मामले में प्रधानाध्यापक रवि चौरसिया और सहायक अध्यापक तनुजा के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित की गई है।
बीईओ शोहरतगढ़ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
यहां नियुक्त शिक्षामित्र सरिता और राजाराम का भी एक दिन का मानदेय बाधित करने का निर्देश दिया गया है।
बीएसए ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशों के बावजूद समारोह को सम्मानपूर्वक नहीं मनाने के कारण यह कठोर कार्रवाई की गई है।
मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश मेहताब एनकाउंटर में ढेरhttps://t.co/xWKJO2O9Ds
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


