
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। चानू ने नॉर्वे के फोरडे में आयोजित 2025 विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
चानू ने 48kg वर्ग में हिस्सा लिया और कुल 199 किलोग्राम वजन उठाकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनका यह प्रदर्शन न केवल उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है, बल्कि उन्हें वैश्विक मंच पर एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करता है।
यह उपलब्धि भारतीय वेटलिफ्टिंग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश मेहताब एनकाउंटर में ढेरhttps://t.co/xWKJO2O9Ds
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


