
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार रात हुई एक भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मेहताब को मार गिराया है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार रात हुई एक भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मेहताब को मार गिराया है। यह एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसोली के जंगल में हुआ।
सरेंडर की चेतावनी पर की अंधाधुंध फायरिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय वर्मा के अनुसार, पुलिस को शुक्रवार रात बदमाश मेहताब के क्षेत्र में आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने जंगल में उसकी घेराबंदी की।
जब पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने की चेतावनी दी, तो उसने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें मेहताब को गोली लगी।
उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ में 20 राउंड फायरिंग, दो सिपाही घायल
यह मुठभेड़ काफी देर तक चली। एसएसपी ने बताया कि दोनों ओर से करीब 20 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस टीम के दो सिपाही भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है। एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी, जिससे उसकी जान बच गई।
बदमाश मेहताब का एक साथी, जो उसके साथ मौजूद था, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
मेहताब पर दर्ज थे 18 से अधिक मुकदमे
मारा गया बदमाश मेहताब शामली जिले के रसूलपुर का रहने वाला था। उस पर लूट, डकैती, रंगदारी और हत्या के प्रयास सहित 18 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बुलंदशहर में एनकाउंटर: हत्या का वांछित बदमाश मोहम्मद घायल, गिरफ्तारhttps://t.co/P4B4YAtTOv
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


