
बुलंदशहर
बुलंदशहरजनपद में अपराध पर नकेल कसते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने 4 अक्टूबर की देर रात वलीपुरा नहर के पास एक मुठभेड़ में हत्या के मामले में वांछित बदमाश मोहम्मद को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
बुलंदशहरजनपद में अपराध पर नकेल कसते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने 4 अक्टूबर की देर रात वलीपुरा नहर के पास एक मुठभेड़ में हत्या के मामले में वांछित बदमाश मोहम्मद को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली
पुलिस 3 और 4 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात को वलीपुरा नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि 30 सितंबर 2025 को कचहरी परिसर में हुई हत्या का वांछित आरोपी इस क्षेत्र में मौजूद है।
पुलिस टीम को देखकर नरसलघाट निवासी मोहम्मद (पुत्र हनीफ) भागने लगा।
पीछा करने पर, खुद को घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मोहम्मद के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्याकांड में पहले भी हुई है गिरफ्तारी
बदमाश मोहम्मद पर कोतवाली नगर में हत्या का मुकदमा (संख्या 962/25) दर्ज है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
गौरतलब है कि इसी हत्याकांड के संबंध में पुलिस पहले ही 2 अक्टूबर 2025 को मोहम्मद के भाई फरदीन पुत्र हनीफ को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
इस एनकाउंटर और अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर मोहम्मद के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बुलंदशहर में एनकाउंटर: हत्या का वांछित बदमाश मोहम्मद घायल, गिरफ्तारhttps://t.co/P4B4YAtTOv
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


