एक्सक्लूसिव: ‘हां, मैंने ही गोली मारी’—आदिल हत्याकांड के आरोपी जुलकमर ने SSP के सामने कबूला जुर्म

मेरठ

मेरठ जनपद के लोहियानगर में हुए आदिल हत्याकांड के लाइव वीडियो मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।


मेरठ जनपद के लोहियानगर में हुए आदिल हत्याकांड के लाइव वीडियो मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मुख्य आरोपी जुलकमर को पुलिस ने मुठभेड़ (एनकाउंटर) में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के सामने गोली मारने का जुर्म कबूल किया है।

मुठभेड़ में आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती
पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी जुलकमर के दोनों पैरों में गोली लगी है। गोली लगने के बाद दर्द से तड़प रहे आरोपी को पुलिस तुरंत जिला अस्पताल लेकर आई, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन ताडा खुद अस्पताल पहुँचे और घायल आरोपी से पूछताछ की।

साथी हमजा का भी बताया नाम
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान जुलकमर ने न सिर्फ आदिल को गोली मारने की बात कबूली, बल्कि उसने अपने दूसरे साथी ‘हमजा’ का नाम भी बताया। हमजा भी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल था और अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

बता दें कि दो दिन पहले आदिल की हत्या का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया था, जिसमें आरोपी जमीन पर पड़े आदिल को बेरहमी से गोली मारते हुए दिख रहा था। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई अपराध को फिल्माने और सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले बेखौफ अपराधियों पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

 

 

 

Voice of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *