
ब्यूरो रिपोर्ट
एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं बटोरी हैं।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
गुजरात के वडोदरा से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं बटोरी और सड़क पर जमकर हंगामा किया. 20 रुपये में 6 की जगह 4 गोलगप्पे मिलने से नाराज होकर महिला ने बीच सड़क पर ही धरना दे दिया, जिसके कारण काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा।
गोलगप्पे के लिए मचाया उत्पात
जानकारी के मुताबिक, महिला ने एक गोलगप्पे वाले से 20 रुपये के गोलगप्पे खरीदे, लेकिन उसने 6 की जगह सिर्फ 4 गोलगप्पे दिए. इस बात से महिला भड़क गई और बीच सड़क पर ही गोलगप्पे वाले से दो और पूड़ियां देने की मांग करने लगी. जब गोलगप्पे वाले ने मना कर दिया, तो महिला सड़क पर बैठ गई और हंगामा शुरू कर दिया।
भीड़ जमा हुई, ट्रैफिक थमा
महिला के इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए सड़क पर भीड़ जमा हो गई, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह से थम गया. लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी रही. यह घटना कुछ देर तक चर्चा का विषय बनी रही और सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा हो रही है।
सिद्धार्थनगर:मामूली विवाद में अधेड़ की मौत,मृतक के बेटे की तहरीर पर 8 पर केस दर्जhttps://t.co/NzqwHS2kSQ@Uppolice @siddharthnagpol
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 20, 2025


