
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर चल रही।पढ़ें वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी, के वनडे करियर को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। बोर्ड ने साफ किया है कि दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा।
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रद्द होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज इन दोनों दिग्गजों के वनडे करियर का आखिरी पड़ाव हो सकती है। रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया था कि सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे (25 अक्टूबर) में इन दोनों को फेयरवेल मैच दिया जा सकता है। बीसीसीआई के सूत्रों ने इन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। फिलहाल, बीसीसीआई का पूरा ध्यान आगामी टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप पर है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म के आधार पर ही टीम का चयन होगा, और इस बारे में कोई भी निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू,विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस का भी गवाह बनेगाhttps://t.co/EdKibkXX7Y
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 11, 2025


