



मेरठ
मेरठ जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में दिनदहाड़े एक लाइनमैन के घर चोरी की वारदात सामने आई है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मेरठ जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में दिनदहाड़े एक लाइनमैन के घर चोरी की वारदात सामने आई है। गनीमत रही कि इलाके के गार्ड और स्थानीय लोगों की सतर्कता से चोरों को चोरी के सामान सहित रंगे हाथ पकड़ लिया गया। दोनों चोर ऑटो में सामान भरकर ले जा रहे थे, तभी उन्हें धर दबोचा गया।
घटना रिठानी में रहने वाले एक लाइनमैन के घर हुई। चोरों ने मौका पाकर घर में घुसपैठ की और कीमती सामान समेट लिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद, दोनों चोर एक ऑटो में चोरी का माल भरकर फरार होने की फिराक में थे।
इसी दौरान, इलाके के गार्ड और आसपास के लोगों की नजर उन पर पड़ी। संदिग्ध गतिविधि देखकर उन्होंने चोरों को रोकने की कोशिश की। जब चोरों ने भागने का प्रयास किया, तो लोगों ने साहस दिखाते हुए उनका पीछा किया और उन्हें सामान सहित दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने दोनों चोरों की पिटाई भी की।
सूचना मिलते ही परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने पकड़े गए चोरों और चोरी का सारा सामान पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
मेरठ जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में दिनदहाड़े एक लाइनमैन के घर चोरी की वारदात सामने आई है। गनीमत रही कि इलाके के गार्ड और स्थानीय लोगों की सतर्कता से चोरों को चोरी के सामान सहित रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पिटाई कर सामान सहित पुलिस को सौंपा pic.twitter.com/IKErA9hDGj
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 5, 2025