



महराजगंज
महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा मिश्रौलिया में एक 32 वर्षीय युवक बलजीत पुत्र राजेंद्र की बिजली के करंट से दुखद मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा मिश्रौलिया में एक 32 वर्षीय युवक बलजीत पुत्र राजेंद्र की बिजली के करंट से दुखद मौत हो गई। यह घटना बीती रात उस समय हुई जब बलजीत अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए बिजली के बोर्ड में लगे पंखे का स्विच ऑन करने जा रहा था।
बताया जा रहा है कि बोर्ड के आसपास कहीं तार कटा हुआ था, और जैसे ही बलजीत का हाथ उस कटे हुए तार से छूआ, वह बिजली की चपेट में आ गया। इस घटना में उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और कुछ ही पलों में उसने दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है, और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोग परिवार को सांत्वना देने और ढांढस बंधाने में लगे हैं।
यह भी बताया गया है कि बलजीत के पिता राजेंद्र का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था। बलजीत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, और उसके तीन बेटियां और एक छोटा मासूम बेटा है। घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य होने के कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी बलजीत पर ही थी। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है और गहरा अंधेरा पसर गया है।
Voice Of News 24: गुड मॉर्निंग डे स्पेशल – आज 24 जून का दिन क्यों है खासhttps://t.co/W2LYWcsrzf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 24, 2025