



सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जिले के थाना बांसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।
वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 संवादाता के मुताबिक बिजली गिरने से सरैनिया गांव निवासी रिजवान पुत्र अनवर और बाजारडीह निवासी सतीश यादव पुत्र राम प्रकाश तथा उंगलियां गांव निवासी इरशाद पुत्र मोहम्मद हुसैन की मौत के साथ ही कोलकाता से आए बर्तन व्यवसायी के उपर आकाशीय बिजली ने मौत बनकर टूट पड़ी।
उक्त घटनाक्रम की सूचना मिलने पर पहुंची बांसी कोतवाली पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।