



महराजगंज
महराजगंज जिले में पोखरभिंडा में यातायात नियमों की अनदेखी बना हादसे की वजह, घुघली-शिकारपुर मार्ग पर ट्रैक्टर और डंपर की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आज शनिवार सुबह महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुघली-शिकारपुर मार्ग पर ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक अचानक वाहन की दिशा बदल दी। जिससे डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई।
वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 संवादाता के मुताबिक ज्वाला प्रसाद ओझा इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने ट्रैक्टर और सामने से आ रहे डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रैक्टर से रोपाई के लिए जा रही करीब 15 महिलाएं ट्रॉली में सवार थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ने बिना संकेत दिए अचानक मोड़ लिया, जिससे सामने से आ रहे डंपर चालक को ब्रेक लगाना पड़ा, लेकिन तेज रफ्तार के कारण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रॉली पर बैठी छह महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद गुस्साई महिलाओं ने मौके पर ही ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर दी।
लोगों का मानना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली, कृषि कार्य हेतु निर्धारित वाहन है, न कि सवारी ढोने का। ट्रॉली में क्षमता से अधिक सवारी बैठाना पूरी तरह गैरकानूनी और जोखिमपूर्ण है। सड़क पर वाहन मोड़ते समय संकेत देना अनिवार्य होता है, जिसकी अनदेखी हादसे को जन्म देती है।यदि वाहन चालक और सवार यातायात नियमों का पालन करते, तो इस प्रकार की घटना से बचा जा सकता था। इस घटना से एक बार फिर यह साफ हो गया कि लापरवाही और नियमों की अनदेखी सिर्फ चालक ही नहीं, बल्कि दर्जनों लोगों की जान खतरे में डाल सकती है।
इस संबंध में घुघली थाना अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत आती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।