



सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले में बीते दिनों पहले पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने और पत्नी द्वारा आत्महत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर राउत गांव में 8 जून को 29 वर्षीय मीना का शव फंदे से लटका मिला थ। उक्त मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थी, पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली थी और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। मृतका के पिता कनिकराम की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की सिलसिला शुरू की है।
पिता कनिकराम ने बताया कि मीना की शादी 2010 में अमित कुमार से हुई थी। 2015 में गौना होने के बाद वह ससुराल में रहने लगी थी। संतान न होने के कारण उसके पति अमित कुमार, ससुर नंदलाल और सास नैना उसे लगातार प्रताड़ित करते थे।
शुक्रवार शाम को पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।