
महराजगंज
महराजगंज में जिला जागृति यूनिट का गठन किया गया है। जो कानूनी ज्ञान की साक्षरता के दृष्टिगत बेहद महत्वपूर्ण है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
पीड़ितों के कई ऐसे मामले होते हैं,जो कानूनी ज्ञान के बिना लंबित रह जातें हैं या उन्हें कानूनी ज्ञान न होने पर एक-दूसरे के यहां चक्कर काटने पड़ते हैं।
इन्ही बिन्दूओं को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महाराजगंज द्वारा जिला स्तर पर कानूनी ज्ञान, कानूनी साक्षरता के उद्देश्य से जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में ‘जिला जागृति यूनिट’ का गठन किया गया है। जिसमें सदस्य के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, समेत अन्य सदस्यों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मनीष कुमार चौबे को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। डॉ मनीष चौबे विधि जगत के ख्याति प्राप्ति व्यक्ति है। उनके द्वारा लिखित अनेक पुस्तक विधि के विद्यार्थियों व अधिवक्ता गण के बीच में काफी लोकप्रिय है। इस उपलब्धि पर डॉ मनीष चौबे को रेवेन्यू वार एसोसिएशन के अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा, सचिव परमात्मा सिंह, रामसेवक सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद श्रीवास्तव, सिविल कोर्ट के पूर्व सचिव सुरेंद्र पांडे,राघवेंद्र उपाध्यक्ष, सरोज मिश्र, ओम प्रकाश शुक्ला सहित अनेक अधिवक्ताओं ने बधाई दिया है ।


