
महराजगंज

महराजगंज जिले के एसपी सोमेन्द्र मीना ने जनपद के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ आज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बैठक की है।
यह बैठक स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा और सतर्कता के दृष्टिगत हुई है।
स्वर्ण व्यवसायियों के साथ घटित होने वाले घटनाओं पर अंकुश लगाने और उन्हें हो रही समस्याओं के तौर पर यह बैठक काफी खास है।
पुलिस का यह बैठक न केवल स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा का संकेत है, बल्कि यह बैठक पुलिस की बेहतरीन कार्यप्रणाली का बेहतर उदाहरण और अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी सुरक्षा में अभिरुचि का एक महत्वपूर्ण झलक है।
स्वर्ण व्यवसायियों के साथ हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया कि जनपद के सभी सर्राफा/स्वर्ण व्यवसायियों के साथ आज मीटिंग किया गया है तथा उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों से दुकानों में सीसीटीवी कैमरा को सक्रिय रखने व दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसपी का यह बैठक व्यवसायियों की सुरक्षा के साथ ही पुलिस तथा व्यवसायियों के बीच संबंधों की मजबूती को भी दर्शाता है।







