महराजगंज:अज्ञात वाहन की टक्कर से स्वर्ण व्यवसायी वीरेंद्र वर्मा की मौत

महराजगंज

 जनपद के घुघली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्ण व्यवसायी वीरेंद्र वर्मा (54) की सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

जनपद के घुघली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्ण व्यवसायी वीरेंद्र वर्मा (54) की सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वे व्यावसायिक कार्य से पडरौना से वापस लौट रहे थे और बहादुरगंज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

मृतक वीरेंद्र वर्मा का फाइल फोटो

गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र वर्मा को राहगीरों और उनके परिजनों की मदद से तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वीरेंद्र वर्मा अपने पीछे दो बेटियों और एक बेटे का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

इस दुखद खबर से घुघली नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर के व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता समेत कई प्रमुख लोगों ने परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

स्थानीय व्यवसायियों और शुभचिंतकों ने प्रशासन से इस दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन का जल्द से जल्द पता लगाने और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके

 

Voice Of News 24 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *