
महराजगंज

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ओड़वलिया चौराहे पर आज सुबह करीब 10:30 बजे एक बोलेरो और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ओड़वलिया चौराहे पर आज सुबह करीब 10:30 बजे एक बोलेरो और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, अंकुर गुप्ता (उम्र लगभग 22 वर्ष), पुत्र सुनील गुप्ता, निवासी सेखुई, अपनी रिश्तेदारी डीगही से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान, निचलौल की तरफ से तेज गति से ठूठीबारी की ओर जा रही एक बोलेरो से ओड़वलिया चौराहे पर उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का आगे वाला हिस्सा और बाइक का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक का लेगगार्ड बोलेरो के अगले हिस्से में फंस गया, जिसके कारण बोलेरो बाइक को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि बाइक चालक अंकुर गुप्ता को मामूली चोटें आईं और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। बोलेरो चालक सुरक्षित है।
दुर्घटना के बाद घायल अंकुर गुप्ता को प्राथमिक उपचार के लिए निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई कर रही है।
यूपी के DGP का ऐलान हो गया ,राजीव कृष्ण नए डीजीपी बनाए गए https://t.co/jrke5ri6aZ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 31, 2025







