
महराजगंज

महराजगंज जनपद के धानी बाजार क्षेत्र में स्थित खड़खड़िया पुल के पास लगा हाईमास्ट लाइट काफी समय से खराब पड़ा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के धानी बाजार क्षेत्र में स्थित खड़खड़िया पुल के पास लगा हाईमास्ट लाइट काफी समय से खराब पड़ा है। इस वजह से स्थानीय ग्रामीणों को रात्रि के समय आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस खराब लाइट की सूचना संबंधित अधिकारियों को कई बार दी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है। रात के समय पुल के आसपास अंधेरा छाया रहता है, जिससे राहगीरों को असुविधा होती है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह ठीक नहीं है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस हाईमास्ट लाइट को ठीक कराने की मांग की है ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके।
#महराजगंज जनपद के #धानी बाजार में #खड़खड़िया पुल के पास लगा हाईमास्ट लाइट काफी दिनों से पड़ा है खराब pic.twitter.com/VgcKSisZbY
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 23, 2025







