



महराजगंज
महाराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के सामने स्थित ‘चरण पादुका’ नामक जूता-चप्पल शोरूम में रविवार सुबह लगभग 2 बजे भीषण आग लग गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महाराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के सामने स्थित ‘चरण पादुका’ नामक जूता-चप्पल शोरूम में रविवार सुबह लगभग 2 बजे भीषण आग लग गई।आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस अग्निकांड में शोरूम में रखा सारा सामान, जिसमें जूते-चप्पल और अन्य सामग्री शामिल थी, पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
शोरूम के मालिक आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें रात करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। जब तक वे मौके पर पहुंचे, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही थीं। उन्होंने इस हादसे में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान जताया है। सुबह आठ बजे तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सका। इस घटना के कारण आसपास के इलाके में देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
फायर ब्रिगेड अधिकारी बीरसेन ने जानकारी दी कि उन्हें रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल टीम को रवाना कर दिया गया था। वहीं, सदर कोतवाल सतेन्द्र राय ने बताया कि उन्हें अभी तक पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन द्वारा आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025