अयोध्या: युवती ने की आत्महत्या,सुसाइड नोट में प्रेमी पर लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या

अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के रामापुर गांव से एक दुखद और गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के रामापुर गांव से एक दुखद और गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृत युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपने प्रेमी पर दुराचार और जबरन गर्भपात करवाने का गंभीर आरोप लगाया है।

मृतका का प्रेम प्रसंग बगल के गांव के ही युवक प्रेमचंद से चल रहा था। पूर्व में युवती के परिजनों ने प्रेमचंद पर युवती का अपहरण करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मुकदमा दर्ज होने पर उसे जेल भी जाना पड़ा था। इस मामले की विवेचना दरोगा हरे कृष्णा कर रहे थे, जिन पर अब युवती के परिजनों ने पिटाई और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। युवती के भाई का कहना है कि दो माह पूर्व आरोपी प्रेमी प्रेमचंद उनकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर नारी निकेतन भेज दिया था। परिजनों का आरोप है कि कल देर शाम उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस गंभीर घटना पर सदर के सीओ योगेंद्र कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि परिजन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कह रही है।

Voice Of News 24

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *