
महराजगंज

महराजगंज के परतावल के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मलमालिया उर्फ सिरसिया, भटगावा उर्फ तरकुलवा, महादेवा के सिवान में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ,पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज के परतावल के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मलमालिया उर्फ सिरसिया, भटगावा उर्फ तरकुलवा, महादेवा के सिवान में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने किसानों की 50 एकड़ खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और किसान भयभीत हो गए। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे किसानों में चिंता का माहौल बन गया।इस दौरान कई किसान आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब आग को बढ़ते हुए देखा तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के बाद हल्का लेखपाल रूद्रप्रताप और परतावल के लेखपाल राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और फसल के नुकसान का मूल्यांकन किया। सदर एसडीएम रमेश कुमार ने किसानों से कहा कि वे घबराएं नहीं, और जल्द ही पूरी स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







