मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली विद्यालय का किया उद्घाटन

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भारतभारी में गुरु गोरक्षनाथ ज्ञान स्थली विद्यालय का उद्घाटन किया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भारतभारी में गुरु गोरक्षनाथ ज्ञान स्थली विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ श्रम एवं सेवा योजन मंत्री अनिल राजभर, विधायक बांसी  जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, पूर्व विधायक डुमरियागंज  राघवेन्द्र प्रताप सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले गुरू गोरक्षनाथ ज्ञान स्थली के शिलापट का अनावरण किया और फिर भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की मूर्ति का भी अनावरण किया। बाद में, मुख्यमंत्री ने मंच पर मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गुरू गोरक्षनाथ ज्ञान स्थली के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉ सरस्वती बन्दना का आनंद लिया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “यह धरती ज्ञान और अध्यात्म का गहना है। सिद्धार्थनगर का नाम महान राजकुमार सिद्धार्थ के नाम पर पड़ा है, जिन्होंने संसार को करूणा और अहिंसा का संदेश दिया।” उन्होंने आगे कहा, “भारत की संस्कृति में किसी पर भी बलपूर्वक अधिकार नहीं किया गया। हमारा देश ज्ञान के बल पर दुनिया में अपना स्थान बनाए हुए है।”

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में व्यापक बदलाव आया है। अब हमारा देश किसी का पिछलग्गू नहीं है, बल्कि आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है, और प्रयागराज में 66 करोड़ लोगों ने कुम्भ में स्नान किया। यह भारत की सामर्थ्य और हमारी एकता का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि शिक्षा पर किया गया निवेश कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने “अभ्युदय योजना” के तहत निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी है और “अटल आवासीय विद्यालयों” की शुरुआत की है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में 17 अटल आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन की जानकारी दी।

कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर प्रोफेसर कविता शाह ने भी अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि “बिना शिक्षा के किसी राष्ट्र, समाज और परिवार का विकास संभव नहीं है।”

मंत्री अनिल राजभर ने भी मुख्यमंत्री जी की सराहना की और कहा कि उनकी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शिक्षा और विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है।

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री जी ने उनकी मांग पर गुरू गोरक्षनाथ ज्ञान स्थली का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधिकारियों और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी शामिल थे।

समारोह में दूर-दराज से आए लोगों और स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया, और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में योगदान दिया।

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *