अयोध्या:18 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला शव,इलाके में फैली सनसनी

मृतक की फाइल फोटो

अयोध्या

अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर गाँव में एक 18 वर्षीय युवक, अंकेश सिंह उर्फ ​​अब्बू, अपने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर गाँव में एक 18 वर्षीय युवक, अंकेश सिंह उर्फ ​​अब्बू, अपने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुट गई है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर पर वह लगभग एक सप्ताह से अकेले ही रह रहा था। बीते 30 मार्च की रात वह प्रधान गिरीश सिंह के घर से खाना खाकर अपने घर सोने आया था। सुबह करीब 7:00 बजे तक जब वह घर से बाहर नहीं निकला तब उसके चचेरे भाई सुधाकर और अनूप ने उसके मोबाइल पर फोन किया मोबाइल कॉल रिसीव न होने पर दोनों लोग उसके घर गए तो देखा कि घर का में गेट अंदर से बंद था जिसके बाद दोनों घर के पीछे गए जहां देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला है और अंदर घुसे तब देखा कि अंकेश सिंह मृत अवस्था में कमरे के फर्श पर पड़े हैं उनके सर्क आसपास भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ है उनके हाथ के नाखूनों में भी खून लगा हुआ था गले में एक गहरा सा घाव और कान से खून बह रहा था। यही नहीं कमरे की छत में लगे फैन से एक साड़ी लटकी हुई थी,जो शरीर से काफी दूर थी।

 

सूचना पाकर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक सिंह और क्षेत्रीय उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर मिले साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

मृतक के चाचा हरेंद्र सिंह ने समूचे घटनाक्रम की लिखित सूचना पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने सूचना दर्ज करते हुए युवक अंकेश का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उजागर हो सकेगा। फिलहाल हर पहलुओं पर गहन छानबीन की जा रही है।

मृतक के चाचा हरेंद्र सिंह ने इस पूरी घटना की लिखित जानकारी पुलिस को दी। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और युवक अंकेश के शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि युवक की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की हर संभावित पहलू से गहन जांच कर रही है।

 

Voice Of News 24 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *