
गोरखपुर

गोरखपुर जिले के थाना कैंपियरगंज क्षेत्र स्थित खड़खड़िया टोला गोड़ियान में आज शाम शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

गोरखपुर जिले के थाना कैंपियरगंज क्षेत्र स्थित खड़खड़िया टोला गोड़ियान में आज शाम घर में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें झोपड़ी, एक बाइक, उपयोगी वस्तुएं और दर्जनों बकरियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे में एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते आग ने बकरियों और अन्य सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया। बकरियों की मौत हो गई, और आसपास के सभी वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







