
महाराजगंज

महाराजगंज जिले के निचलौल विकासखंड के ग्राम सभा रौतार में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पर ग्रामीण मजदूरों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने उनके नाम नरेगा जॉब कार्ड से कटवा दिए हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महाराजगंज जिले के निचलौल विकासखंड के ग्राम सभा रौतार में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पर ग्रामीण मजदूरों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने उनके नाम नरेगा जॉब कार्ड से कटवा दिए हैं। इन आरोपों के तहत, मजदूरों ने यह भी कहा कि ग्राम प्रधान ने अपने चहेते करीबी व्यक्तियों का नाम जॉब कार्ड में डाल दिया है, जो कभी नरेगा में काम करने नहीं जाते। इनमें से कुछ लोग सरकारी नौकरी में हैं, जबकि कुछ के पास बड़े व्यवसाय हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वे गरीब मजदूर हैं और मेहनत-मजदूरी करते हैं, फिर भी उन्हें नरेगा योजना के तहत काम नहीं मिल पाता। इसके विरोध में, रौतार के गरीब मजदूरों ने एकत्रित होकर इस मामले को लेकर निचलौल खंड विकास अधिकारी समा सिंह को ज्ञापन सौंपा और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि इस अनियमितता के कारण उन्हें अपनी जीविका चलाने में मुश्किल हो रही है और इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन से त्वरित और कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा की है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







