चैंपियंस ट्रॉफी 2025:भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच महामुकाबला आज

स्पोर्ट्स डेस्क

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में 23 फरवरी को आयोजित होगा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में 23 फरवरी को आयोजित होगा। हालांकि मैच का परिणाम क्या होगा, यह वक्त ही बताएगा,

भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली भिड़ंत 2017 के फाइनल में हुई थी जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी। भारत उस हार का हिसाब बराबर करने को बेताब है।

लेकिन दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में दुबई में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड भारत के पक्ष में नजर आता है।अब तक दोनों टीमों ने दुबई में 50 ओवर के फॉर्मेट में दो बार मुकाबला किया है और दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

 

 

Voice Of  News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *