
दिल्ली
बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है,पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है। रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है, जबकि प्रवेश वर्मा को डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया गया है। इस फैसले के बाद रेखा गुप्ता का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने पार्टी के आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पार्टी ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं आभारी हूं।”
बीजेपी ने रेखा गुप्ता को बधाई दी
बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर इस घोषणा को साझा करते हुए रेखा गुप्ता को बधाई दी। बीजेपी ने पोस्ट में लिखा, “श्रीमती रेखा गुप्ता जी को दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।”
श्रीमती रेखा गुप्ता जी को दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएँ।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। pic.twitter.com/K8Mu5SyvdV
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 19, 2025
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित औरआतिशी इस पद पर रह चुकी हैं।
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को क़रीब 30 हज़ार वोट से हराया था।
रेखा गुप्ता दिल्ली नगर निगम की पार्षद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष (1996) भी रह चुकी हैं।
यह निर्णय दिल्ली की राजनीति में एक नई दिशा का संकेत है, और अब यह देखना होगा कि रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली में किस तरह के बदलाव और विकास की पहल की जाती है।


