
“गांव की कटिंग चाय” पत्रिका आपके आस-पास की बड़ी खबरों में आगे रखेगा, साथ ही कुछ रोचक तथ्यों एवं गांव में होने वाले बड़े वारदात की कहानी समाहित कर आप तक निष्पक्ष एवं बेबाक अंदाज में पहुंचायेगा।
गांव की कटिंग चाय की उबाल की तरह देश में हो रहे मुद्दाओं की उबाल भी इस पत्रिका में समाहित कर गर्मजोशी से पेश किया जाएगा।
हमारे प्रयास और आपके विश्वास से यह पत्रिका बनेगी खास
हमारा प्रयास वही जो आपको सभी क्षेत्रों की जानकारी में रखे आगे
गांव की कटिंग चाय :टाॅप खबर पर कड़ी नजर बेबाक और सच्चाई का असर


