महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता, टाटा सोलर प्लांट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Voice Of News 24 
08 Nov 2024 16:40PM
महराजगंज
महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में बताया कि साइबर क्राइम के दो अभियुक्तों को ग्राम परतापुर, थाना कुरेभार, जनपद सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में बताया कि साइबर क्राइम के दो अभियुक्तों को ग्राम परतापुर, थाना कुरेभार, जनपद सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज और उपकरण बरामद किए गए, जिनमें तीन पासबुक (एक पश्चिम बंगाल राज्य के), पांच चेकबुक (चार पश्चिम बंगाल राज्य के), दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, चार रेलवे टिकट (गया और पटना बिहार राज्य के), और दो मोबाइल फोन (सैमसंग कीपैड और एंड्रॉइड) शामिल हैं। इनके पास से 500 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने टाटा सोलर प्लांट के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी, जो सुल्तानपुर के टाटा सोलर प्लांट डिस्ट्रीब्यूशन शीप का काम करती प्रतीत होती थी। आरोप है कि गूगल पर इस फर्जी वेबसाइट को होस्ट कर अभियुक्तों ने सोलर प्लांट का ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूशन शीप लेने के नाम पर फर्जी तरीके से 1,201,770 रुपये की ठगी की। इसके अलावा, वे अभी भी 4,000,000 रुपये की मांग कर रहे थे। संदेह होने पर वादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

 

Voice Of News 24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *