छठ के एक दिन पहले किस तरह संपन्न हुआ तैयारियों का सिलसिला

Voice Of News 24

06 Nov 2024 23:26 PM

महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर व बलरामपुर में छठ पर्व के लिए अंतिम दौर की तैयारियां किस तरह संपन्न हुई, और आगे क्या होने वाला है पूरा कार्यक्रम? विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

दरअसल छठ का महापर्व शुरू हो गया है। अब तैयारियों का सिलसिला अंतिम दौर से भी गुजर चुका है। महराजगंज जिले से लेकर बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में तमाम आकर्षक छठ घाट अब भक्तों और व्रतियों का इंतेज़ार कर रहे हैं।

वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 के संवाददाताओं ने आज बुधवार को तमाम छठ घाटों पर जाकर जमीनी तैयारियों को दिखाया और लोगों से बातचीत भी किया तथा अंतिम दौर की तैयारियों पर विशेष तौर पर चर्चा किया।

छठ घाटों को आकर्षक एवं ऐतिहासिक रूप देने के लिए जगह जगह तमाम प्रकार के लाइट की व्यवस्था की गई है। छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी छठ घाट पर देखने को मिलेगी। इन सभी तैयारियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन अनेकों छठ घाट पर किया गया है, जिससे इस पर्व में भक्ति की ज्योति जलने के साथ ही यादगार बन सकें। लोग अपने-अपने बेदियों को सुंदर ढंग से बनाकर आकर्षक रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़े हैं।

संवाददाता से बातचीत के दौरान लगभग सभी लोगों ने बताया कि यह त्योहार पिछले वर्ष से भी भव्य रूप में इस बार दिखने वाला है, क्योंकि इस वर्ष पिछले वर्ष की मुकाबले अधिक महिलाएं छठ पर्व में रुचि दिखाई है।

फिलहाल कल यानी गुरुवार की शाम व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी और शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत को सफलतापूर्वक संपन्न करेंगी।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *