Voice Of News 24
05 Jul 2024 16:00 PM
हाथरस भगदड़ दुर्घटना के पीड़ितों से कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की। अलीगढ़ में राहुल गांधी ने तीन पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। उन्होंने उनसे कहा, “आप लोग परेशान मत हो, अब आप लोग हमारा परिवार हैं।”राहुल गांधी ने हाथरस भी जाकर पीड़ित लोगों से मुलाकात की।
#WATCH | Hathras, UP: Congress MP and LoP in Lok Sabha, Rahul Gandhi speaks to the victims of the stampede that took place in Hathras on July 2 claiming the lives of 121 people. pic.twitter.com/pyk0TXBk0H
— ANI (@ANI) July 5, 2024
राहुल गांधी से मिलने के बाद क्या बोले पीड़ित परिवार? राहुल गांधी शुक्रवार सुबह सबसे पहले अलीगढ़ के पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे थे। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हुई है। उसके बाद राहुल गांधी अलीगढ़ के नवीपुर खुर्द गांव पहुंचे, जहां शांति देवी की मौत हुई है। राहुल गांधी ने उन्हें आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। बाद में वे हाथरस पहुंचे।
#WATCH | Hathras Stampede Accident | Hathras, UP: Before Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s visit, a member of a bereaved family says, “My wife and two daughters had gone there in Satsang… My young daughter took her last breath in the lap of my elder daughter as they both got stuck… pic.twitter.com/Bll6WxwfVX
— ANI (@ANI) July 5, 2024
हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार (4 जुलाई) को उस पैनल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिसने भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सम्मान में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था।