बलरामपुर : 24 वर्षीय युवक के हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता,अभियुक्त को गिरफतार कर भेजा कारागार

Voice Of News 24 

05 Jul 2024 00:34 AM

बलरामपुर 

हत्याकांड के मामले का एसपी ने किया पर्दाफाश, एसपी विकास कुमार की पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष भेज दिया। जहां से अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया गया।

यह घटनाक्रम थाना कोतवाली नगर के अंधियारी का है। जहां वादी ने तहरीर दिया कि उसके भाई वसीम पुत्र अब्दुल मजीद को फरहान पुत्र रेहान उर्फ महबूब आलम ने तमंचा से गोली मार दी है। पुलिस द्वारा तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करके घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को बहराइच रेफर कर दिया गया। और बहराइच इलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी। इस घटनाक्रम का खुलासा करने हेतु तुरंत टीम बनाकर थाना कोतवाली नगर प्रभारी दीक्षित शैलेश सिंह चौकी इंचार्ज अवेलेबल शुक्ला चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह उप निरीक्षक कृष्णानंद पांडेय समेत पुलिस कर्मियों को लगाया गया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त फरहान पुत्र रेहान उर्फ महबूब निवासी निबकौनी अंधियारीबाग को गिरफ्तार किया गया। जहां से उसे न्यायालय भेजा गया है।

Balrampur News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *