Voice Of News 24
24 Dec 2023 23:55PM
बिहार,पश्चिमी चंपारण
तमिलनाडु में मजदूरों के ऊपर हो रहे बर्बरता को एक फर्जी वीडियो के जरिये बिहार के एक यूटूबर पत्रकार मनीष कश्यप को दिखाने के आरोप में कल जमानत मिल गई है।आज नौ महीने बाद मनीष कश्यप अपने पैतृक गांव डुमरी महनवा में भव्य स्वागत और अपने शुभचिंतको के साथ अपनी माँ से मिलने पहुँचे हैं।जिसकी कवरेज के लिए बिहार की सारी बड़ी मीडिया कल से ही उनके साथ चल रही है।हमारे चैनल के विशेष संवाददाता अरुन पटेल जो कि उत्तर प्रदेश का इकलौता पत्रकार और न्यूज चैनल इसकी कवरेज आपको हर पल दे रहा है।UP से चलकर बिहार की सरजमीं पर आपको मनीष कश्यप से जुड़े एक-एक पल की खबरें हम आपको देते रहेंगे।
अभी के हालात कुछ इस तरह है कि मनीष अपने वतन कहिए या फिर अपने घर आने पर अपनी माँ से मिलने के बाद काफी खुश हैं और उनके शुभचिंतक उनका आत्मबल मजबूत बनाये रखें हैं।
माताजी और परिवार के लोंगो के साथ अपने शुभचिंतको को अपने आगामी सफर के बारे में उन्होंने कहा कि अगर मैं जेल से अकेला घर आ गया होता तो शायद मैं रास्ता भटक जाता लेकिन मैं फिर से पत्रकारिता की राह पर चलूँगा और जिनकी भी उम्मीदें मुझसे जुड़ी हैं मैं उन्हें अलग नही होने दूँगा।मनीष कश्यप का पत्रकारिता की डगर पर दोबारा कैसा कदम पड़ेगा और इस बार आगाज कैसा होगा ये आगामी वक्त पर निर्भर करता है।
इस बार मनीष कश्यप सिस्टम के खिलाफ भ्रष्टाचार पर फिर वहीं बुलन्द आवाज और निर्भीक पत्रकारिता से भ्रष्ट अधिकारियों के पसीने छुड़ायेंगे या फिर सरकार की बंदीसों में खबरें बनाएंगे ये तो उनकी व्यक्तिगत सोच पर निर्भर है।
मनीष का राजनीतिक करियर भी काफ़ी चर्चा में रहा है और इशारों में संदेश भी दे दिया है फिलहाल अगला सफर पत्रकारिता या फिर राजनीति या दोनों ये तो राम जाने?
मनीष कश्यप से जुड़े हर एक अपडेट को जानने ,देखने और पढ़ने के लिए देखते रहे वॉयस ऑफ न्यूज 24 हमारी सटीक ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट।