Voice of news 24
21 Jun 2023 18:30PM
पुरी
भगवान जगन्नाथ और देवी सुभद्रा के रथ ग्रैंड रोड पर रात भर फंसे रहने के बाद बुधवार को श्री गुंडिचा मंदिर पहुंचे जिन्हें श्रद्धालुओं द्वारा खींचा गया. ग्रैंड रोड इस मंदिर को 12वीं शताब्दी के श्रीमंदिर से जोड़ता है. मंगलवार को रथयात्रा के दौरान देवी सुभद्रा का रथ ‘दर्पदलन’ गंतव्य से करीब 200 मीटर दूर बंदसखा में फंस गया था, जबकि भगवान जगन्नाथ का ‘नंदीघोष’ गुंडिचा मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर गलागांडी में फंसा हुआ था
जानें इस यात्रा की खास बातें
भगवान बलभद्र का रथ ‘तालध्वज’ श्री गुंडिचा मंदिर के सामने शारदाबली पहुंच गया था. ‘तालध्वज’ रथ तीनों रथों में सबसे आगे रहता है. मंगलवार रात आठ बजे रथ खींचना बंद कर दिया गया था. हालांकि, मूर्तियों को अभी गुंडिचा मंदिर के भीतर नहीं ले जाया गया है, जहां वे 28 जून तक मौजूद रहेंगी. फिर उन्हें बहुदा यात्रा में वापस श्रीमंदिर (श्री जगन्नाथ मंदिर) ले जाया जाएगा.