धानी बाजार__
विकास खण्ड धानी के ग्राम सभा कानापार मे हर घर शुद्ध पेयजल मिशन योजना के तहत नये पाइप लाइन बिछाया गया है जिसमे घर घर 1 वर्ष पूर्व ही टोटिया लगायी गयी लेकिन ठेकेदार के मनमानी ढ़ग से काम कराने को लेकर ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है जगह जगह पाइप के ज्वाइंट को जोड़ा नही गया है सभी लिंक सड़को को पाइप डालने के बाद अब तक नही बनाया गया और सप्लाई शुरू कर दी गयी जिससे वाटर हैड टैंक का सप्लाई खोलने पर कस्बे मे कई जगह लिकेज के कारण सभी नालियां और सड़को पर जल जमाव हो जा रहा है और लोगो के घर तक सप्लाई का पानी नही पहुंच पा रहा है जिससे ग्रामीणो को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है इस सम्बन्ध मे जे ई अभिषेक वर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है लिकेज को सही कराया जा रहा है।