
Voice of news 24
07 Aug 2023 12:23PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर अब पार्टी के कई नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं सांसद शशि थरूर ने इसे न्याय और लोकतंत्र की जीत बताया है.
शशि थरूर ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के औपचारिक एलान का स्वागत है. अब वो भारत और अपने संसद क्षेत्र वायनाड के लोगों की सेवा के लिए लोकसभा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं. न्याय और हमारे लोकतंत्र की जीत.”
With enormous relief, welcome the official announcement of @RahulGandhi’s reinstatement. He can now resume his duties in the Lok Sabha to serve the people of India and his constituents in Wayanad. A victory for justice and for our democracy!@INCIndia @ProfCong
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 7, 2023
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो और अधीर रंजन चौधरी विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मिठाई खाते-खिलाते दिख रहे हैं.
The decision to reinstate Shri @RahulGandhi as an MP is a welcome step.
It brings relief to the people of India, and especially to Wayanad.
Whatever time is left of their tenure, BJP and Modi Govt should utilise that by concentrating on actual governance rather than… pic.twitter.com/kikcZqfFvn
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 7, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने को स्वागतयोग्य बताया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत के लोगों, ख़ासतौर पर वायनाड की जनता को बड़ी राहत मिली है.
सदस्यता बहाली में हुई देरी पर कांग्रेस के सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जवाब दिया है.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी सबमें (हर मुद्दे पर) अपने मूर्खता का प्रदर्शन करती है. शुक्रवार के बाद शनिवार-रविवार था, इसलिए स्पीकर ने आज लिया है निर्णय. इसमें क्या हो गया. ऐसा तो बाकी सांसदों के साथ भी हुआ है. जो कानूनी प्रक्रिया है, हमने बिना देरी उसका पालन किया है. ऑर्डर कॉपी मिलते ही हमने तुरंत सदस्यता बहाल कर दी.”
#WATCH | On restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "Speaker took the decision today. We followed the legal process and immediately after receiving the Supreme Court's order, we restored it…" pic.twitter.com/d1DtIODUoi
— ANI (@ANI) August 7, 2023


