राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर कांग्रेस में जश्न, बीजेपी ने क्या बोला

Voice of news 24

07 Aug 2023 12:23PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर अब पार्टी के कई नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं सांसद शशि थरूर ने इसे न्याय और लोकतंत्र की जीत बताया है.

शशि थरूर ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के औपचारिक एलान का स्वागत है. अब वो भारत और अपने संसद क्षेत्र वायनाड के लोगों की सेवा के लिए लोकसभा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं. न्याय और हमारे लोकतंत्र की जीत.”

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो और अधीर रंजन चौधरी विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मिठाई खाते-खिलाते दिख रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने को स्वागतयोग्य बताया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत के लोगों, ख़ासतौर पर वायनाड की जनता को बड़ी राहत मिली है.

सदस्यता बहाली में हुई देरी पर कांग्रेस के सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जवाब दिया है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी सबमें (हर मुद्दे पर) अपने मूर्खता का प्रदर्शन करती है. शुक्रवार के बाद शनिवार-रविवार था, इसलिए स्पीकर ने आज लिया है निर्णय. इसमें क्या हो गया. ऐसा तो बाकी सांसदों के साथ भी हुआ है. जो कानूनी प्रक्रिया है, हमने बिना देरी उसका पालन किया है. ऑर्डर कॉपी मिलते ही हमने तुरंत सदस्यता बहाल कर दी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *