
लखनऊ

उत्तर प्रदेश के पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

उत्तर प्रदेश के पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अब यूपी के सभी पीसीएस अधिकारियों के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जाएँगे। यह निर्णय सचिवालय प्रशासन द्वारा अपने पुराने नियमों में बदलाव करने के बाद लिया गया है।
सेवाकाल के लिए सिंगल कार्ड
सचिवालय प्रशासन के नए नियम के तहत
स्मार्ट कार्ड का उद्देश्य: यह स्मार्ट कार्ड पीसीएस सेवा में आने से लेकर सेवानिवृत्त होने तक अधिकारी की पहचान और प्रवेश पत्र के रूप में काम करेगा।
पुराना नियम: पहले केवल सीनियर पीसीएस अधिकारियों का ही सचिवालय प्रवेश कार्ड बनाया जाता था।
नया नियम: अब नए नियम के तहत, सभी पीसीएस अधिकारियों को समस्त भवन प्रवेश के लिए यह स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा, जिससे उनकी आवाजाही और पहचान प्रक्रिया सरल हो जाएगी।
महराजगंज:अनियंत्रित DCM वाहन घर में घुसा, एक बेजुबान की मौत और लाखों का नुकसानhttps://t.co/wtKoYxzZrI@Uppolice @maharajganjpol
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 5, 2025







