बलरामपुर: CO उतरौला राघवेन्द्र सिंह द्वारा थाना श्रीदत्तगंज का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण,दिए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह द्वारा थाना श्रीदत्तगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

बलरामपुर जनपद के क्षेत्राधिकारी उतरौला  राघवेन्द्र सिंह द्वारा थाना श्रीदत्तगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न प्रशासनिक और परिचालन पहलुओं का गहन जायजा लिया।

निरीक्षण और निर्देश: क्षेत्राधिकारी महोदय ने मालखाना रजिस्टर, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक और भोजनालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध, ग्राम अपराध, HS निगरानी और आगंतुक जैसे विभिन्न रजिस्टरों को चेक कर उन्हें अद्यतन (अपडेट) करने का निर्देश दिया।

अपराध नियंत्रण पर जोर CO सिंह ने थानाध्यक्ष अविरल शुक्ला और अन्य कर्मचारियों को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निम्नलिखित पर विशेष जोर दिया:

वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी।

आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण।

रात्रि में चेकिंग द्वारा अपराधियों के संचरण पर रोक लगाना।

अवैध शराब और मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई।

महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम प्रहरियों की सहायता से सक्रिय अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने और थाना परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *