फतेहपुर: नेशनल हाईवे-2 पर भीषण हादसा, कार लदे ट्रक में लगी आग, बना ‘आग का गोला’

फतेहपुर

फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-2 पर सोमवार को एक भीषण अग्निकांड हो गया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-2 पर सोमवार को एक भीषण अग्निकांड हो गया। शॉर्ट सर्किट के कारण पुरानी गाड़ियों से लदे एक ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते यह पूरा ट्रक आग का गोला बन गया।

गुड़गांव जा रही थी गाड़ियों की खेप प्रारंभिक जांच के अनुसार ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।ट्रक में आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। ट्रक पर पुरानी कारों की एक खेप लदी थी, जो गुड़गांव जा रही थी। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि ट्रक पर लदी कारें भी जलकर खाक हो गईं।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित करते हुए दमकल विभाग के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।गनीमत रही कि इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *